समाजसेवियों द्वारा लॉक डाउन में भूखे प्यासे जरूरतमंद लोगों को लगातार दुसरे दिन भी खाद्य सामग्री का वितरण किया। प्रयागराज हडिया तहसील के उतरांव थाना अंतर्गत बलीपूर बाजार हाईवे एनएच (19) पर बलीपूर बाजार के दुकानदार एवं समाजसेवियों के द्वारा आज दूसरे दिन भी भूखे प्यासे जरूरतमंद लोगों को लाई, चना,गुड़, नमकीन, पूड़ी सब्जी आदि खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। वितरण का शुभारंभ उतरांव थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के द्वारा किया गया। थाना अध्यक्ष ने समाजसेवियों को कहा कि इस समय सभी होटल ढाबा दुकानें बंद हैं। ऐसी स्थिति में पैसा रहते हुए भोजन पानी नहीं मिल सकता। आप लोगों का कार्य बहुत सराहनीय है और धन्यवाद ज्ञापित किया। हंडिया तहसील के तहसीलदार आरपी तिवारी जी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और बताया कि हंडिया से सैदाबाद हनुमानगंज के रास्ते पर बहुत सारे लोग पैदल यात्रा कर रहे हैं। उस रोड पर कोई व्यवस्था नहीं है बाजार वासियों ने तहसीलदार के गाड़ी में लगभग 200 पैकेट पूड़ी सब्जी एवं पानी बाटल दिए और कहा कि हंडिया से चलते हुए भेस्की, सैदाबाद, जगतपुर आदि जगह पर भी खाद्य सामग्री पहुंचवाने की कृपा करें। समाज सेवियों ने कहा की ऐसे कठिन परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों की मदद करना मेरा कर्तव्य है। मुख्यरूप से अशोक केसरवानी जिला सचिव अपना दल( एस), महेश प्रसाद केशरवानी, राकेश केशरवानी, दिनेश कुमार, राजेश केशरी, सोनू केशरी, सूफियान, पवन ,लल्ला केशरी, प्रिंस,विश्वास केसरी, आभाष केशरी, टिंकू केशरी, पिन्कू जायसवाल, सूरज केशरवानी, विकास, अमरीश कुमार पटेल, राकेश पासी प्रधान (फरीदपुर) प्रवीण,निखिल केशरी, हिमान्शू,सुरेश यादव, तेज बहादुर यादव,बब्बू मिश्रा,प्रेम चन्द्र गुप्ता, देव पटेल,पीसी पटेल।