प्रयागराज: समाजसेवी ने उठाया अहम कदम, बना चर्चा का विषय

2020-03-30 2

हंडिया कोखराज बाई पास एन एच 19 पर बलीपुर में समाज सेवी द्वारा खाने का सामग्री बांटा गया। जो व्यक्ति दूसरे प्रदेश से दूसरे जिले से अपने घर जा रहे हैं भूखे प्यासे उनके लिए समाजसेवी अशोक केसरवानी, अमरीश पटेल, सुरेश यादव, इन लोगों ने एक अच्छी पहल की शुरुआत की। जिसमें की पूड़ी सब्जी लाई, चना लाई, दालमोट फल वितरण कर कर एक अच्छे नागरिक की जिम्मेदारी निभाई। लोगो के बीच चर्चा का बिषय बना रहा।

Videos similaires