उन्नाव: हिन्दू जागरण मंच ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए 21 हजार रुपए

2020-03-30 1

उन्नाव: संघ प्रमुख के आवाहन पर हिन्दू जागरण मंच ने उठाया गरीबों तक निःशुल्क भोजन पहुचाने का बीड़ा। मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए 21 हजार रु महामारी की आपदा के चलते संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा संघ के सभी संगठनों को मोर्चा संभालने व किसी गरीब को भूखा न रहने देने का आवाहन किया हैं। इस मुहिम के चलते हिन्दू जागरण मंच ने मोर्चा संभाल लिया है। जिसकी शुरुआत हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने अपने निजी फर्म के खाते से मुख्यमंत्री पीड़ित राहत कोष में 21 हजार रु की चेक जिला प्रशासन को देकर शुरू किया व अग्रिम योजना में रोज सैकड़ो गरीबो को निशुल्क भोजन वितरित करना, साबुन इत्यादि वितरित करना रहेगा। जिसकी जानकारी देते हुए मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया यह देश के लिए संकट का समय हैं, जरूरत है, हमें साथ मिलकर इस महामारी से लड़ने की व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की क्योंकि जब अमेरिका इटली जैसे देश इससे लड़ने में नाकाम हैं तो हमें अधिक सजग होने व सोशल डिस्टेंसिङ्ग के नियम कड़ाई से मानने की आवश्यकता हैं। तभी भारत इस लड़ाई में विजयी होगा उनके साथ मंच के जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी भी रहे।

Videos similaires