अमेठी: गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह की दरियादिली एक बार फिर दिखाई पड़ी। उन्होंने लॉक डाउन को देखते हुए किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन को अवगत कराया। दरअसल, गेहूं की कटाई मड़ाई का समय नजदीक है। ऐसे में किसानों को गेहूं काटने की मशीन को चलाने वाला ड्राइवर बाहर से आता है और इस समय सम्पूर्ण लॉक डाउन होने के कारण उनका यहां आना इस समय यह संभव नहीं हो सकता। किसानों की समस्या को देखते हुए सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने प्रशासन से अपील की किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखा जाए और मशीनों के जो संचालक है उन्हें जो बाहरी प्रदेश से आते हैं कैसे भी करके किसानों से मिलकर बुलाया जाए। जिससे गेहूं की कटाई और मड़ाई ठीक समय हो पाए।