Bareilly में यात्रियों पर Sanitization के लिए किए गए केमिकल छिड़काव पर उठे सवाल

2020-03-30 522

फायर विभाग के एक अधिकारी ने खुद माना है कि इस तरह का केमिकल सिर्फ सड़कों और दीवारों जैसी चीजों पर छिड़का जाता है. ऐसे केमिकल को इंसान पर डालने की इजाजत नहीं है.दरअसल, उत्तर प्रदेश के #Bareilly से लॉकडाउन के बीच एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पलायन करने वाले कुछ गरीब मजदूरों को बस से उतारकर उन पर केमिकल का छिड़काव किया गया.