विदिशाः अलग-अलग जगह से आ रहे मजदूरों को पुलिस ने रोका, सैनिटाइज कर आगे भेजा जाएगा

2020-03-30 54

विभिन्न स्थानों से अपने अपने गृह नगर को कई मजदूर पैदल ही जा रहे हैं। आज भी बड़ी संख्या में मजदूर भोपाल से विदिशा की ओर आ रहे थे, जिनमें अधिकांश लोगों को विदिशा के आगे जाना था। भोपाल सीमा पर 10 मजदूरों को पैदल जाने की वजह पुलिसकर्मियों ने विदिशा आ रहे एक ट्रक में बैठाकर विदिशा तक पहुंचाने को कहा। लेकिन विदिशा पुलिस ने बाईपास रोड पर ट्रक ही रोक लिया इनमें कुछ मजदूर पोरबंदर से थे जो सीधी जा रहे थे वहीं कुछ लोग इंदौर से अन्य जगहों पर जा रहे थे कुछ विदिशा के लोग भी थे जिन्हें विदिशा जाने से रोका गया। पुलिस और प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि जो भी मजदूर विदिशा से होकर पैदल जा रहे हैं, उन्हें रोककर सैनिटाइज किया जा रहा है। प्रयास यही रहेगा कि उन्हें यहीं रोक कर रहने और खाने की व्यवस्था की जाए। कम से कम 14 दिन तक उन्हें यहां रोक कर रखा जाए, ऐसे निर्देश प्रदेश स्तर से भी जारी हुए हैं उल्लेखनीय है कि इंदौर में कोरोनावायरस गंभीर हो चला हैं।

Videos similaires