नीमचः होटल और मिठाई की दुकानों पर पड़ी हुई मिठाईयां को प्रशासन ने करवाया नष्ट

2020-03-30 7

नीमच जहां एक और संपूर्ण देश में कोरोनावायरस का प्रकोप है, वहीं पर इस बीमारी को रोकने के लिए शासन प्रशासन के आला अधिकारी दिन-रात लगे हुए हैं। लोगों को अपने घरों में रहने व किसी को भी बाजारों में बेवजह न घूमने की हिदायत दी जा रही है, साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है कि वे सभी अपने मुंह पर मास्क लगाकर निकले व एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर रहे। उसी क्रम में मनासा में नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे, खाद्य अधिकारी राजू सोलंकी, नगर परिषद स्वच्छता अधिकारी लोकेंद्र साधु और कर्मचारी नगर की होटलों पर पहुंचे। वहां लगभग 6-7 दिन पुरानी मिठाईयों को अधिकारियों ने जब्त कर नगरपरिषद की कचरा गाड़ी में डालकर उसे नगर के बाहर गड्डा कर डाला गया। खाद्य अधिकारी राजू सोलंकी ने बताया कि कार्यवाही 4से 5 दुकानों पर की गई। यह मिठाइयां लगभग 6-7 दिन पुरानी हो गई थी जो कि नष्ट करवाना अति आवश्यक थी ताकि कोई भी होटल व्यापारी मिठाई को किसी भी प्रकार से पुनः विक्रय ना कर सके।

Free Traffic Exchange

Videos similaires