लोक डॉन के कारण महानगरों में फंसे लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल ही यात्रा कर रहे हैं. भूखे प्यासे राहगीरों की मदद के लिए प्रशासन और समाजसेवी आगे आए. समाजसेवी और प्रशासन ने लोगों को भोजन उपलब्ध कराया. परिवहन विभाग की ओर से वाहन उपलब्ध कराकर यात्रियों को अपने-अपने घर रवाना किया गया. रविवार को महानगरों से सैकड़ों की संख्या में लोग बेवर में पहुंचे. सभी यात्री पिछले तीन-चार दिन से पैदल चल रहेथे और इन लोगों के पास खाने पीने का सामान तक नहीं था इस अवसर पर बेवर के लोगों ने उन्हें बिस्कुट नमकीन खाने के पैकेट भी उपलब्ध कराएं.