कोरोना का असर, माननखेड़ा टोल पर पुलिस ने की लोगों की जांच

2020-03-30 12

मंदसौर में कोरोना महामारी के चलते महुनीमच रोड़ हाईवे माननखेड़ा टोल पर ढोढर चौकी की पुलिस टोल पर काम करने वाले सभी कर्मचारी और स्वास्थ्य टीम के डॉक्टरो द्वारा क्षेत्र के अलग अलग-अलग जगहों पर बसे मजदूर लोगों को उनके गांव भेजने जा रहे सवारी वाहन व हर वाहन को को रोका जा रहा है। वाहन सवार और सभी लोगों की जांच की जा रही है। साथ ही सभी को भोजन की व्यवस्था की जा रही है और सैनिटाइजर भी बांटे जा रहे हैं।

Videos similaires