गरोठ विधायक ने सैनिटाइजर और डेटॉल साबुन घर घर जाकर बांटी

2020-03-30 16

मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा के विधायक देवीलाल धाकड़ ने भानपुरा क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को दूरियां बनाकर रहने की समझाइश देते हुए घरों में सैनिटाइजर एवं डिटॉल साबुन वितरित किया। विधायक द्वारा विधायक निधि से भानपुरा स्वास्थ्य केंद्र को ₹300000 दिए गए एवं भानपुरा क्षेत्र के घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए इस बारे में जानकारी भी दी जा रही है और लोगों को समझाइश देते हुए घरो से बाहर ना निकलने की बात भी कही गई है। क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ द्वारा भानपुरा क्षेत्र के अलावा गरोठ क्षेत्र में भी विधायक निधि से ₹300000 की घोषणा कर स्वास्थ्य विभाग को दिए एवं लोगों के स्वास्थ्य की मंगलम कामना करते हुए इस क्षेत्र में कोरोना जैसी महावारी से कैसे बचा जाए जानकारी देते हुए घर घर में सैनिटाइजर एवं डिटॉल साबुन बार बार हाथ धोने की लिए दिए जा रहे हैं।

Videos similaires