मुज़फ्फरनगर के भी सभी बॉडर को सील कर दिया गया है और जो भी व्यक्ति अन्य जनपद या राज्य से जनपद में आ रहा है। तो उसका पहले बॉडर पर बने मेडिकल कैम्प में मेडिकल चैकअप कराकर उनकी बाकायदा थर्मल स्कैनिग की जा रही है और पूरी संतुष्टि होने बाद ही उन्हें जनपद में एंट्री दी जा रही है। बॉडर पर बने इन कैम्पों में बाकायदा बाहर से आने वाले लोगो की डॉक्टरी के साथ साथ उनका पूरा डाटा भी नोट किया जा रहा है। जिससे भविष्य में जब भी जरूरत पड़े तो प्रशासन इन तक पहुंच सके। इस मामले की जानकारी देते हुए जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि पांच जगह जहां से एन्ट्री होती है मेरठ, शामली, बिजनौर, सहारनपुर और पुरकाजी में पांच जगह रिलीफ कैम्प बनाये गए है। जो लोग इसमें आते है उनकी टैस्टिंग करके भेज रहे है और उनका डाटा भी बना रहे है। ताकि प्रधानो और सभसदो को भी पता रहे, जो लोग 14 तारीख के बाद आ रहे वो खुद ही सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे और परिवार को इनफैक्ट नहीं करेंगे। यहां आज की तारीख में कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।