प्रयागराज: हसनपुर के प्रधान ने ग्रामीणों को बांटा मास्क और साबुन, लिया बेहतर स्वास्थ्य का संकल्प

2020-03-30 2

उतरांव के हसनपुर गांव में प्रधान ने ग्रामीणों को मास्क और साबुन बाटकर कोरोना महामारी से बचने का संकल्प दिलाया। धनुपूर ब्लॉक के हसनपुर ग्राम प्रधान दिनेश प्रताप सिंह रविवार को गांव के लोगो को पांच सौ मास्क बाटकर सभी ग्रामीणों को एक एक बट्टी साबुन प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सफाई और अपने की सुरक्षा बहुत ही जरूरी हैं। प्रधान के इस पहल से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है।