इटावा जनपद में लॉक डाउन लागू होने के बाद गरीब जनता अपने घरों में पूरी तरह से कैद हो गई है। वहीं गरीब जनता के पास रुपए कमाने का कोई भी जरिया नहीं बचा है। जिसकी वजह से गरीब जनता के पास खाने-पीने की दिक्कतों का सामना करना शुरू हो गया। इसी दौरान जिला प्रशासन के द्वारा रोजाना हजारों गरीबों के लिए खाना बना कर तैयार किया जा रहा है। वहीं गरीबों तक जिला प्रशासन के द्वारा खाने की व्यवस्था पहुंचाई जा रही है। वहीं जिला अधिकारी का कहना है कि कोई भी गरीब की वजह से नहीं सोए इसीलिए गरीबों के लिए खाना तैयार करवाए जा रहा है।