प्रयागराज: गांव में खाद्यान्न वितरण की जांच करने पहुंचे कानूनगो और लेखपाल

2020-03-29 11

प्रयागराज: कोरोना वायरस के कारण गांव में खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। जिससे लॉक डाउन में गरीबो को खाने की कोई कमी न हो इसी के तहत गांव में कोटेदार के पास शासन द्वारा पर्याप्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। खाद्यान्नों को समय से बिना किसी समस्या के सब को मिलना चाहिए। इसी की जांच करने आज कानूनगो शशिबाला और लेखपाल गांव के चांदोपारा मुसहर बस्ती में पहुचें तो वह के मुकेश, मींनकु, हैदर, नदई, राकेश, मुन्ना, बसंतलाल, तूफानी, खेतल आदि लोगो ने बताया कि कोटेदार समय से कभी खाद्यान्न नही देता बार-बार दौड़ाता है। मौके पर ग्राम प्रधान मौजी लाल यादव को भी बुलाया गया। लेकिन कोटेदार नही मिला जिससे कानूनगो ने फोन कर तत्काल खाद्यान्न वितरित करने को कहा। मौके पर कानूनगो शशिबाला, लेखपाल रामकैलाश,ईश्वरचंद्र, रामलाल,गुलाब आदि लेखपालो के साथ ग्रामप्रधान मौजी लाल यादव मौजूद रहे।

Videos similaires