सुसनेर में राजस्वविभाग और पटवारी संघ के सहयोग से जरूरतमंद में किया गया राशन वितरित

2020-03-29 71

जिला अगर मालवा के सुसनेर में कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते राजस्वअधीकारी व पटवारी संघ के सहयोग से राशि एकत्रित कर नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा जरूरतमंद लोगो की सूची बनाकर उन्हें आटा, दाल, चावल, तेल, शक्कार निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। वह लोगों से अपील की जा रही है की कोरोना वायरस से सतर्क रहें, साबुन से हाथ धोये, किसी भी व्यक्ति से बात करते समय 1 मीटर की दूरी बनाए रखे, सावधानी बरतें व अपने अपने घरों में रहे, अगर कोई जरूरतमंद को खाद्य सामग्री आवश्यकता है तो आपके वार्ड के नगरपंचायत कर्मचारियो को सूचना दे।

Videos similaires