बाराबंकी: समाज सेवी ने भूखे प्यासे मजदूरों को बाटे बिस्कुट और फल

2020-03-29 1

बाराबंकी मे लखनऊ से बनारस पैदल जाते वक्त कुछ लोग दहिला चौराहे पर भूखे बैठे मिले। सभी मजदूरों को समाज सेवी राजेश रावत ने बिस्कुट व फल देकर पानी पिलाया। जानकारी करने पर मजदूरों ने बताया कि लखनऊ के रहमत नागर रेलवे स्टेशन पर काम करते थे जहां से ठेकेदार ने मजदूरों को अपने अपने घर वापस जाने को कहा जिसके बाद बच्चे व महिलाओं समेत 18 मजदूरों को समाजसेवी राजेश रावत ने निजी साधन पर बैठकर बनारस के लिए भेज दिया। पूरा मामला थाना लोनी कटरा क्षेत्र के दहिला चौराहे का है।

Videos similaires