National Conference (NC) President and former Chief Minister Farooq Abdullah on Sunday released an additional amount of Rs 1.5 crore for Srinagar based hospitals to combat COVID-19. The amount will be equally distributed among three hospitals in Srinagar -- SMHS hospital, CD Hospital and GB Pant Hospital.Watch video,
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पार्टी सांसद डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के मद्देनजर 1.5 रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की है. ये जानकारी नेशनल कांफ्रेंस की ओर से दी गई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर अब्दुल्ला इसी महीने हिरासत से बाहर निकले हैं. देखें वीडियो
#Coronavirus #PMCaresFund #FarooqAbdullah