नीमच: सहयोग के लिए बच्चों ने सौंपी गुल्लक राशि

2020-03-29 9

नीमच: कोरोना महामारी को रोकने और बचाव के लिए जहां हर कोई मदद के लिए कदम बढ़ा रहा है। वहीं नीमच जिला के खेड़ली के रहने वाले दो बच्चे भी अपना गुल्लक लेकर कंजार्डा चौकी पहुंचे। 12 वर्षीय तृप्ता और 10 वर्षीय चिराग पुरोहित ने कई महीनों से गुल्लक में जमा कर रहे पैसों को सौंपा। उन्होंने कोरोना से बचाव व पीड़ितों की मदद के लिए गुल्लक ही दे दिया। चौकी प्रभारी ए चौकी पर मौजूद जवानों ने बच्चो की जज्बे की सराहना की। जानकारी अनुसार, परिजनों ने करीब हजार रुपए से अधिक नगद राशि चौकी प्रभारी नवीन हाड़ा को दी। उल्लेखनीय है कि बच्चों के माता पिता ओर बड़े बुजुर्ग रोजाना इन बच्चो को दस बीस रुपए देते है और ये अपने गुल्लक में जमा करते थे। पर आज इस स्थिति को देखते हुए बच्चो को मोदी से प्रेरणा लेते हुए उन्हें ये गुल्लक राशि सहयोग कोष में जमा करवा दी। बच्चो का कहना है के उक्त राशि से दिहाड़ी मजदूर, कच्ची बस्तियों में रहने वाले समाज के कमजोर वर्ग के लोगों का सहयोग हो सके।

Videos similaires