शामली: विकास मंच ने 50 लोगों को चिन्हित कर दिया 1 माह का राशन

2020-03-29 17

जनपद शामली के कांधला से कुछ तस्वीरें ऐसी निकलकर सामने आई है जिनकी चर्चा पूरे कस्बे में हो रही है जी हां हम बात कर रहे हैं, जनपद शामली के कांधला इलाके की जहां एक तरफ तो पूरी दुनिया कोरोना वायरस की बीमारी से बचने के लिए लॉकडाउन है और ऐसे हालातों में गरीब परिवार के लोगों के सामने कमाने खाने का संकट बना हुआ है। इसी के मद्देनजर जनपद शामली के कांधला विकास मंच के दर्जनों लोगों ने एकत्रित होकर गरीब बेसहारों की मदद करने के लिए आगे कदम बढ़ाया है और 50 लोगों को चिन्हित कर एक एक महीने का खाने-पीने का राशन वितरित किया है। जो इस वक्त कांधला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही कांधला विकास मंच के पदाधिकारियों ने बाहर से पलायन कर अपने घर पहुंच रहे लोगों के लिए खाने पीने का विशेष प्रबंध भी किया है। यह तस्वीरें जनपद शामली के कांधला की है। जहां पर कांधला विकास मंच के पदाधिकारियों ने एक अच्छी पहल शुरू की है और जरूरतमंदों को खाने-पीने का राशन विकास मंच के पदाधिकारियों द्वारा रिक्शा में भरकर उनके घर पर ही पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान मौके पर कांधला थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने गरीब बेसहारों को सामग्री वितरित करने वाले विकास मंच पदाधिकारियों को धन्यवाद किया है।

Videos similaires