मथुरा: लॉक डाउन के दौरान कृष्ण जन्मस्थान करा रहा है भूखों को भोजन

2020-03-29 1

देश में इस समय फैली कोरोना की महामारी ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है, ऐसे में सामाजिक लोगो के साथ धार्मिक मंदिरों के लोगो ने भी अपनी भागीदारी करते हुए लोगो की मदद करने में सहभागिता सुरु कर दी हैं। जिसमें जहां शिरडी के साईं बाबा मंदिर ने सरकार के राहत कोष में करोड़ो रूपए दान करके अपना हाथ सरकार की मदद को बढ़ाया है, तो मथुरा में भी गरीव और इस आपातकाल में घरों में रहने वाले गरीब तबके के भूखे लोगो को हजारो की संख्या में खाना खिलाकर भगवान कृष्ण जन्मस्थान ने भी अपनी भागीदारी निभाई है और जहां समाजसेवा करने वाले लोग अपनी अपनी तरह से लोगो की मदद कर रहे है। वहीं जन्म भूमि ट्रस्ट के द्वारा ऐसे लोगो को भोजन कराया जा रहा है। जिनके घरों में खाने के बिना भूखों मरने के हालात बन गए है, वहीं इसके साथ जो लोग हाइवे से होकर हरियाणा और दिल्ली से चलकर मथुरा होते हुए कई कई सौ किलोमीटर दूर अपने सहर गांव तक पैदल जा रहे है। जिनके साथ महिला और छोटे छोटे बच्चे कई दिनों से बिना कुछ खाय पिये ही चल रहे है, ऐसे लोगो को भोजन कराने का पुण्य कार्य भी किया जा रहा है। जो कि इस समय ऐसे लोगो के लिए भी बड़ी सहायता साबित हो रही है।

Videos similaires