नीमचः मुनाफा खोरी को लेकर प्रशासन ने दिखाई सख्ती

2020-03-29 16

नीमच के तलरेजा किराना पर खाद्य विभाग ने कार्यवाही की और 2 दिन के लिये की दुकान सील कर दी और आवश्यक सामग्रियों पर मुनाफाखोरी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्ती से कदम उठा रहा है। आम जन को किसी भी प्रकार से परेशानी और असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन द्वारा गंभीर निर्णय लिए गए है, साथ ही लॉक डाउन के बीच लोगों को लापरवाही न बरतने और खाद्य सामग्री विक्रेताओं को भी आगाह किया गया है कि खाद्य उत्पादों पर किसी तरह का अतरिक्त शुल्क न लगाया जाए। ऐसे में लॉकडाउन के बीच जिला प्रशासन के इन आदेशों की अवहेलना कर कुछ किराना व्यापारियों द्वारा सामानों पर अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है, जिसकी शिकायत पर जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी संजीव मिश्रा और मंडी इंस्पेक्टर ने शहर के नयाबाजार स्थित तलरेजा किराना स्टोर पर कार्यवाही करते हुए, पंचनामा बनाया और संचालक को सख्त हिदायत दी खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा द्वारा किराना व्यवसाई को दुकान में स्वछता के लिए भी कड़े निर्देश दिए गए कार्यवाही के दौरान प्राथमिक तौर पर दुकान को दो दिनों तक बंद रखने व साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया। वही दुकान संचालक रवि तालरेजा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया कि हमारे द्वारा किसी भी सामान पर तीन से चार रुपए की मार्जिन मनी के अलावा कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जा रहा है किसी व्यक्ति द्वारा झूठी शिकायत की गई है जिस पर प्रशासन ने 2 दिन के लिए दुकान बंद रखकर साफ सफाई करने के आदेश जारी किया वहीं दुकान पर सामान खरीदना आए पवन बंजारा ने बताया कि दुकान संचालक आए दिन सामान खरीदना है परंतु दुकान संचालक द्वारा किसी भी सामान पर कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया।

Videos similaires