कोवीड-19 के लिए लेवल वन का अस्पताल ब्लॉक बहादुरपुर के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनी कोटवा कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 30 बेड का वार्ड बनाया गया है। जिसमें कोरोना के लेवल वन के ही मरीजों को एडमिट किया जाएगा। और उनका इलाज किया जाएगा। तथा यहां पर मिलने वाली आकस्मिक चिकित्सा को कोरोना वायरस का वार्ड बनने के कारण स्थगित कर दिया गया है। और कोरोना वार्ड को चालू किया गया है। डॉ. सुधाकर पांडे अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने बताया कि यहां पर कोविड-19 लेवल वन के मरीजों को ही एडमिट किया जाएगा। इसके लिए इसमें 12 डाक्टरों की नियुक्ति की जा रही है। वहीं जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद ने बताया कि प्रयागराज में कोई भी मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। लेकिन हम सबको इसके लिए सतर्कता बरतनी चाहिए। इसीलिए इस हॉस्पिटल को लेवल वन का अस्पताल बनाया जा रहा है।