मथुराः बृज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति ने बांटा भूखों को खाना

2020-03-29 3

मथुरा में बृज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति ( रजि ) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने एसपी ट्रैफिक एआरटीओ प्रवर्तन मथुरा को पत्र लिखकर सहयोग के लिए अपनी मांग रखी l देश मे लॉक डाउन के बाद दिल्ली से अपनी जिंदगी बचाने के लिए अपने अपने घरों के लिए मजदूर अपने परिवार के साथ निकले तो उन्हें कोई साधन नहीं मिला और वह लोग अपने बच्चों को पैदल ही मथुरा की सीमा होते हुए अपने गांव तक जा रहे हैं l मथुरा के समाजसेवियों के द्वारा इनको जगह-जगह भोजन चाय बिस्किट पानी की व्यवस्था की गई है l मानवीय संवेदना के कारण हम अपने मथुरा जनपद में ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं हमारा मथुरा उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा एजुकेशन होने के बाद यहां पर हजारों की संख्या में स्कूल वाहन खड़े हुए हैं l ऐसे वाहन लोगों की मदद में काम आ सकती हैं l हमारे जनपद कोटवन की सीमा से रैपुरा जाट दूसरी तरफ भरतपुर ( राज ) सीमा छोड़ सकते हैं l छोटा सा प्रयास करके देखिए लोग आपके सहयोग में खड़े हुए हैं l

Videos similaires