जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव आल्दी में 3 दिन पूर्व हुई कहासुनी के बाद रविवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें एक ओर से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव आल्दी का है। आल्दी निवासी कई युवक सुबह सवेरे आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, आरोप है कि तभी गांव के ही कई युवकों ने 3 दिन पहले जब आर्मी की तैयारी कर रहे थे तो उनसे कहा सुनी हो गई। रविवार को उसी रंजिश को रखते हुए गांव के कई युवक बाइक पर सवार होकर लाठी-डंडे व बेल्ट लेकर पहुंचे और आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहे तीन युवकों पर जमकर लाठी-डंडे व बेल्टे बरसा दी। जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।