BHOPAL थाना टीटी नगर में थाना स्टाफ द्वारा मेस प्रारंभ की गई है, जिसमें थाना स्टाफ जो कि लगातार ड्यूटी के कारण घर नही जा पा रहे है उन्हें भी सहूलियत होगी।

2020-03-29 0

भोपाल से जहां पुलिस ने एक नया प्रयास किया है आपको बता दें की कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु हुए लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में असहाय व जरूरतमंद भूखे-प्यासे लोगों के लिए थाना टीटी नगर में थाना स्टाफ द्वारा मेस प्रारंभ की गई है, जिसमें थाना स्टाफ जो कि लगातार ड्यूटी के कारण घर नही जा पा रहे है उन्हें भी सहूलियत होगी।

Videos similaires