शामली: जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पुलिस ने भेजा जेल

2020-03-28 13

जनपद शामली के कांधला पुलिस ने जुआ खेल रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते व नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में आकार मचा हुआ है और भारत में भी इसकी रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 21 दिन के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है और लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। मगर इसके बावजूद भी कांधला कस्बे में कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने एक जगह बैठकर जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने ताश के पत्ते वह हजारों रुपए की नकदी बरामद करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।