मथुरा जनपद में कोरोना के खिलाफ मथुरा पुलिस ने की दर्जनों लोगों के खिलाफ कार्यवाही। वही एसपी क्राइम ने लोगों से अपील की जिसमें उन्होंने कहां की वह बाजारों में सामान खरीदते समय शोशल डिस्टेंस का पालन करें और बेबजह घरो से बाहर न निकले। वहीं आज की कार्यवाही में उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के बारे में बताया कि 79 मुकदमा दर्ज किए है। जिसमें 265 लोगो के खिलाफ ये कार्यवाही हुई है वही सड़कों पर बेबजह घूमने बालों की गाड़ियों के 3392 चालान किया है। जबकि 241 वाहनों को सीज भी किया गया है। इसके अलावा जिले भर में 79 बेरियर भी बनाय गए है।