शामली: एसपी विनीत जयसवाल ने गरीब परिवारों को किया राशन वितरण

2020-03-28 5

शामली के कांधला विकास मंच की टीम ने एक अच्छी पहल शुरू की है। जहां पर विकास मंच की ओर से गरीब बेसहारा कई परिवारों को खाने-पीने का राशन वितरित किया है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान मौके पर एसपी विनीत जायसवाल सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा है। जनपद शामली के कांधला इलाके का है। जहां पर कोरोना वायरस को लेकर पूरे जनपद में 3 सप्ताह के लिए लॉकडाउन किया गया है। कस्बे के सभी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरो में कैद हैं। जिसकी वजह से गरीब परिवार के लोगों को खाने पीने में काफी समस्या आ रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही कांधला विकास मंच की टीम ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जिसकी सूचना मिलते ही शामली एसपी विनीत जायसवाल कांधला थाना अध्यक्ष कर्मवीर सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पर कांधला विकास मंच की टीम के साथ मिलकर 15 परिवारों को 20-20 दिनों का खाने-पीने का राशन वितरित किया है। जो इस वक्त कांधला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही शामली एसपी विनीत जायसवाल ने लोगो को खाने-पीने की सामग्री वितरित करते हुए लोगों से अपील की है। कि खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह से हाथ साफ करें, उसके बाद ही खाना खाए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और लॉकडाउन का पालन करते रहे। वहीं सभी गरीब परिवारों ने खाने-पीने की सामग्री प्राप्त कर कांधला विकास मंच व शामली एसपी विनीत जायसवाल का धन्यवाद किया है।

Videos similaires