शामली: एसपी ने फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को बांटा खाना

2020-03-28 4

लाॅक डाउन के चौथे दिन फैक्ट्री में काम करने वाले बिहार निवासी एक व्यक्ति ने एसपी को फोन कर अपने घर भिजवाने की अपील की तथा खाने का सामान न होने की बात कही तो एसपी खुद पुलिस फोर्स के साथ खाने की कीट व भोजन के डब्बे लेकर पहुंच गए। फोन करने वाले व्यक्ति ने एसपी से कहा कि वें करीब 20 लोग हैं। जो एक फैक्ट्री में कार्य करते थे। लाॅक डाउन के बाद फैक्ट्री बंद हो गई तो वें सभी एक मोहल्ले में ही एक गोदाम में रह रहें हैं। जिसके बाद एसपी खुद खाद्य सामग्री की कीट व भोजन के डब्बे लेकर लाॅकडाउन में फंसे लोगों के बीच पहुंच गए। एसपी ने सभी को खाने की कीट बांटी तथा भोजन के डब्बे भी दिए। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया महामारी के संबंध में पूरे देश में 3 हफ्ते का लॉक डाउन हैं। इस दौरान बार-बार लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। जो जहां हैं वहीं रहें। कैराना क्षेत्र में भी कई फैक्ट्रियां हैं जहां पर बाहर से आने वाले लेबर काम कर रहे हैं। इसी दौरान उनके पास एक व्यक्ति ने कॉल किया। उसने बताया कि गोदाम वों व उसके 19 साथी एक गोदाम में फंसे हुए हैं। जो सभी बिहार के रहने वाले हैं और बिहार जाना चाहते है वह अभी लॉक डाउन ख़तम होने तक यही रहे। एसपी ने कहा कि डायल 112 को निर्देश दिए गए हैं कि खाने को लेकर डायल 112 पर एक भी कॉल मिस ना जाएं। उनका पूर्णतया पालन करें जो जहां है वही रहे और कोरोना के संक्रमण से लड़ने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

Free Traffic Exchange

Videos similaires