सीतापुर के मिश्रिख सीओ अभय प्रताप मल्ल व कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार एस आई समय सिंह, का.प्रमोद कुमार, का.मनोज कुमार, का. राहुल यादव द्वारा मिश्रिख कस्बे के पेट्रोल पंपो, फल की दुकानो, किराना की दुकानों, सब्जी की दुकानों को चिंहित करके चूने के गोले बनवाए गए। वही एक बाल्टी पानी सेनेटाइजर रखने को कहा तथा निर्देशित किया आने वाले ग्राहक के हाथ सेनेटाइजर से धुलवाए, उसके साथ- साथ ग्राहक को गोले में खड़ा होने को बोले तथा एक मीटर की दूरी बनाए रखने के आदेश दिए।