कोरोना वॉयरस के चलते देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। लेकिन कही जनता घरो में रहकर इसका पालन कर रही है, तो कही सड़को पर बेवजह घूमकर इसकी धज्जियां उड़ाती दिखाई पड़ रही है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर की पुलिस ने अब सख्ती बरतते हुए बड़ी कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। जिसके चलते जनपद पुलिस ने 3 दिनों के लॉक डाउन में धारा 188 में सैकड़ो लोगो पर 60 मुक़दमे विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज किये है। तो वही 400 वाहन सीज कर डेढ़ लाख रूपये का जुर्माना भी जनता से वसूला है। अब तक पुलिस कई दर्जन लोगो को हिरासत में भी ले चुकी है। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही के बाद भी जनता है ,कि मानने को ही तैयार नहीं है। बहराल बारिश हो या कड़ाके की धुप पुलिस हर मुमकिन कोशिस कर इस लॉक डाउन को सफर बनाकर कोरोना नाम के इस वॉयरस को ख़त्म करने की हर सम्भव कोशिस कर रही है।