ट्रेन ही बन गया आइसोलेशन कोच

2020-03-28 14

कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे ने आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं. जिसकी तस्वीरे भी सामने आ गई है रेलवे ने सामान्य स्लीपर कोच में एक तरफ की तीनों सीटों को हटाकर एक केबिन बनाया है. जिसकों पर्दे से कवर किया गया है. मरीज़ के लिए कैबिन तैयार करने के लिए बीच के बर्थ को एक तरफ से हटाया गया है. मरीज़ के बर्थ के सामने के सभी 3 बर्थों को हटाया गया है.

Videos similaires