बाराबंकी: डीएम ने गली-गली जाकर सब्ज़ी बेचने की दी हिदायत

2020-03-28 20

बाराबंकी  के डीएम डाक्टर आदर्श सिंह ने प्रसाशनिक अमले के साथ स्टेशन रोड पर लगने वाली स्थानीय सब्ज़ी मण्डी का निरीक्षण किया। सब्ज़ी मण्डी में खरीददारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज़्ज़ियाँ उड़ाए जाने व रेट से ज्यादा सब्ज़ी बेचे जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। सब्जी मण्डी में फुटकर विक्रेताओं व ठेले वालों को घर-घर और गली-गली जाकर सब्ज़ी बेचने की हिदायत दी गयी।

Videos similaires