Latest Acting tips by Actor manthan Chauhan

2020-03-27 9

दोस्तो स्वागत है आप सभी का (मंथन साक्षी) चैनल पर, आज में आप सभी को बताऊंगा कि एक्टिंग में अभिनय कितने प्रकार के होते हैं

१. आहार्य अभिनय... वास्तव में अभिनय का अंग न होकर नेपस्यकर्म का अंग है और उसका सम्बन्ध अभिनेता से उतना न
जितना नेपस्याज्जा करने वाले से। किन्तु आज के सभी प्रमुख अभिनेता को अपनी मुखसज्जा और रूपसज्जा स्वय करनी चाहिए।

२. वाचिक अभिनय.... अभिनेता रंगमंच पर जो कुछ मुख से कहता है वह सबका सब वाचिक अभिनय कहलाता है।

३. सात्विक अभिनय.... सात्विक अभिनय तो उन भावों का वास्तविक और हार्दिक अभिनय है जिन्हें रस सिद्धांत वाले सात्विक भाव कहते है और जिसके अंतर्गत स्वद , स्तम्भ, कंप, अश्रु, रोमांच स्वरभंग और प्रलय की गणना होती हैं।

४. आंगिक अभिनय.... का अर्थ है शरीर, मुख और चेष्टाऔे से कोई भाव या अर्थ प्रकट करना सिर, हाथ, और चरण किया जाने वाला अभिनय या आंगिक अभिनय कहलाता हैं


Get free tips and lessons on How to join Bollywood as an actor by, manthan Chauhan learn Acting at your Home with all the Acting advices and important information on How to become an actor, you will learn all the basics of Acting by Acting, exercises, Body language,

Also learn How to give Audition with the help of Audition tips and Advice from Manthan Chauhan

Get Answers of questions like How to get selected in Audition..? How to get Audition updates..? How to learn script for Audition and everything about Acting join, manthan Sakshi

Subscribe to our channel for all the updates of free tips lessons on How to become an Actor