पूरा देश इस समय कोरोना वायरस की बीमारी से जूझ रहा है वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीमारी को लेकर देश में लॉक डाउन कर रखा है। तो वही मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में इस समय किसानों खेतों में खड़ी फसलें मौसम के पानी व ओले के गिरने से बर्बाद हो रही हैं। लगातार 3 दिनों तक मौसम ने अपनी करवट बदलती हुई नजर आई है। पानी व ओले गिरने से इस समय किसानों के खेतों में फसलें हो गई है व पक कर खड़ी कटी हुई फसलों को नुकसान पहुंचा। वही रबी की सभी फसलों सहित संतरे के बगीचे में इस पानी से ओले गिरने से संतरे को नुकसान हुआ। किसान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सालभर से किसान प्राकृतिक आपदा की मार जेलता हुआ आ रहा है। इस बार फसल अच्छी होने के किसान काफी खुश नजर आ रहा था तो फिर से 2 से 3 दिन की मावटे पक्की हुई फसलों को नुकसान पहुंचा दिया। मंदसौर जिले के गुरुवार शुक्रवार की रात्रि को 3 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक झमाझम बारिश व कहीं ओले गिरे। गरोठ भानपुरा तहसील के रेटहडी गांव में किसानों की गेहूं की फसल आप देख सकते हो किस प्रकार जमीन दोष पड़ी है। किसानों ने प्रशासन से मांग कि जल्द करवा कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए।