शामली: पंजाब से कैराना लौटे युवक ने करवाई कोरोना की जांच

2020-03-27 6

शामली: चीन में कोरोना वायरस ने तबाही मचाने के बाद भारत में भी पैर पसारने शुरू कर दिए। वहीं कोरोना वायरस के चलते भारत में जगह-जगह अपने पैर पसारने शुरू कर दिए थे। जिसको लेकर संपूर्ण भारत में लोक डाउन किया गया है। कैराना के मोहल्ला गुंबद निवासी एक युवक पंजाब के भठिंडा रिफाइनरी में कार्य करता हैं। शुक्रवार को युवक के वापस आने पर युवक ने सभासद शगुन मित्तल के साथ डॉक्टरों को सूचित किया। सभासद ने सीएचसी में पहुंचकर युवक की प्राथमिक जांच कराई। डॉक्टरों द्वारा युवक की प्राथमिक जांच बुखार, नजला, खासी नेगेटिव मिली। युवक को 14 दिन तक अकेले घर पर रहने की हिदायत दी। डॉ विकास चन्द्र ने बताया कि युवक को बुखार, नजला, खांसी की जांच की। जिसमें युवक को नजला खांसी व बुखार नहीं मिला।डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल युवक को 14 दिन के लिए घर पर रहने की हिदायत दी गई हैं।

Videos similaires