मथुरा: सपा नेताओं ने पैदल जाते मजदूरों को खिलाया भोजन

2020-03-27 2

प्रधान मंत्री द्वारा किए गए लॉक डाउन के बाद मथुरा में जहां गरीब लोगों के लिए खाने की किल्लत हो गई है वही दिल्ली हरियाणा से कई कई दिनों तक भोजन नही मिलने के कारण अपने अपने गांव को जाने वाले सेकड़ो लोगो को सेकड़ो किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है जिनको खाने के लिए सड़कों पर नही तो कोई होटल दिखाई देता है और नही कोई ढाबा जिस पर वो अपने परिवार का पेट भर सकें। ऐसी ही लोगो की मदद करने के लिए आज लॉकडाउन की वजह से भूखे पेट अपने घरों को लौट रहे गरीबों और मजदूर परिवारों को समाजवादी पार्टी के मुश्लिम समाज के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने मास्क पहन कर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए nh 2 पर जलपान कराया और उन्हें उनके लिए रास्ते मे के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सामग्री भी प्रदान की। मुन्ना मलिक महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी ने बताया कि आज सेकड़ो गरीब मजदूर सेकड़ो किलोमीटर पैदल चलकर आ रहे है जिनके पास खाने तक को रुपये नही है जबकि उन्हें अभी गांव भी पहुंचाना है इसी लिए हमने उनके लिए भोजन और दवाइयों का वितरण किया है ।

Videos similaires