जहां पूरे भारत में पुलिस द्वारा मारपीट की वीडियो वायरल हो रही है और लोग पुलिस को कोसते नजर आ रहे हैं। तो वही गंजबासौदा पुलिस का मानवीय चेहरा उभर कर सामने आया है। पूरे भारत में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा होने के कुछ दिनों बाद ही लोगों के सामने परिवहन एवं भोजन की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। परिवहन के साधन बंद होने से सैकड़ों की संख्या में लोग शहरो में फंस गए हैं। जिनके सामने भोजन एवं आवास की समस्या खड़ी हो गई है। मामले को गंभीरता से देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने जिला अधिकारी महोदय को यथोचित निर्देश दिए हैं। उसके बावजूद भी जो लोग भोजन से वंचित रह गए ऐसे लोगों के लिए गंजबासौदा सिटी थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र झा ने स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से प्रतिदिन 100 से 200 भूखे एवं बेसहारा लोगों को दोनों समय का भोजन कराया जा रहा है और थाना प्रभारी महोदय का कहना है कि जब तक लॉक डाउन चालू रहेगा तब तक नगर में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। थाना प्रभारी की इस पहल का सभी नगरवासी ह्रदय सराहना कर रहे हैं।