आगरा: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ी एक बीघा अफीम की खेती

2020-03-27 2

आगरा: जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन को मुखबिर की सुचना पर चोरी छिपे खेत में अफीम की खेती करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी स्थानीय लोगों को पीलिया की दवा बताकर खेत में कर रहा था अफीम की खेती। थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेजते हुए आरोपी द्वारा खेत में उगाई गई। अफीम की खेती की रखवाली के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। बता दे जिले के थाना कोतवाली जंक्शन पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र के क़स्बा मेंडू स्थित गांव नारायणपुर में मुकेश शर्मा पुत्र चंद्रपाल शर्मा द्वारा चोरी छिपे स्थानीय लोगों को पीलिया की दवा बताकर खेत में काफी समय से अफीम की खेती की जा रही थी। मुखबिर की सुचना पर थाना कोतवाली जंक्शन पुलिस ने अफीम की खेती करने वाले माफिया मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने माफिया मुकेश शर्मा को जेल भेजते हुए अफीम की खेती की रखवाली के लिए थाना पुलिस द्वारा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं इस मामले में जब अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया की उच्चाधिकारियों के निर्देश का इंतजार है। उसके बाद देखा जाएगा की खेती का क्या करना है।

Videos similaires