कानपूर: थाना प्रभारी का अच्छा नेक काम, सड़क पर बैठे गरीबों को खिलाया खाना

2020-03-27 10

कानपूर: आज हरवंश मोहाल थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए शहर में लॉकडाउन कर दिया गया है। जिसके लिए रास्ते पर गरीब वह अन्य असहाय रिक्शा चालक को भोजन की व्यवस्था लोगों के साथ मिलकर किया गया। हाथों को सेनीटाइज कर के खाने के लिए पूड़ी सब्जी का विवरण किया गया।