कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में लाॅक डाउन लागू हैं। लाॅक डाउन के चलते धार्मिक स्थलों के कपाट बंद हैं। वहीं जुमे की नमाज भी मस्जिदों में सावधानीपूर्वक चार आदमियों ने पढ़ी। बाकी लोगों ने अपने घर पर ज़ोहर की नमाज अदा की। नमाज के बाद कोरोना संक्रमण से जल्द निजात दिलाने के साथ ही सुख शांति की दुआएं मांगी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिए 24 मार्च से 21 दिन के लिए देश में लाॅक डाउन की घोषणा की थी। तभी से पुलिस प्रशासन द्वारा सभी जगह लाॅक डाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण महामारी का असर धार्मिक स्थलों पर भी पड़ गया हैं। तभी से मंदिर मस्जिदों के कपाट बंद हैं। वहीं शुक्रवार को मुस्लिम समाज द्वारा पढ़ी जाने वाली जुमे की नमाज पर भी पूरी तरह सावधानी बरती गई। नगर की जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में जुमे की नमाज के दौरान चार पांच आदमियों ने सावधानीपूर्वक जुमे की नमाज अदा की।1 दिन पूर्व मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सभी से जुमे की नमाज मस्जिदों में सावधानीपूर्वक पढ़ने के साथ ही घरों पर जोहर की नमाज अदा करने की अपील की थी। वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज पर पूरी तरह सावधानी बरती गई। जिसके तहत मस्जिदों में चार या पांच आदमियों ने जुमे की नमाज अदा की। बाकी लोगों ने अपने घर पर रहकर जोहर की नमाज अदा की। नमाज के बाद कोरोना संक्रमण महामारी से जल्द निजात दिलाने एवं देश में सुख शांति की दुआएं मांगी गई।