इटावा: लॉकडाउन घोषित होने के बाद परेशान मजदूरों से भरी बस पहुंची शहर

2020-03-27 1

देशभर में जब से लॉक डाउनलोड हुआ तब से मजदूर काफी परेशान होता हुआ दिखाई दे रहा है, इसी दौरान मजदूरों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन आगे बढ़ कर आया। वही मजदूरों से भरी बस आज गाजियाबाद से चलकर इटावा पहुंची। इस दौरान बस के ड्राइवर ने बताया कि जिला प्रशासन ने हमें अनुमति देकर इन सभी मजदूरों को गाजियाबाद से लेकर कानपुर छोड़ने का आदेश दिया है। हम इन सभी मजदूरों को सुरक्षित कानपुर छोड़कर आएंगे। इसीलिए हम इन मजदूरों को छोड़ने कानपुर जा रहे हैं।