Rajpal Yadav Biography / राजपाल यादव की जीवनी

2020-03-27 131

राजपाल यादव बेहतरीन हास्य अभिनेता माने जाते हैं इन्होंने भारतेन्दु नाट्य अकादमी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली से अभिनय की पढाई की है। 1999 दिल क्या करे से उन्होंने अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद प्यार तूने क्या किया जिंदगी का सफर और तुमको न भूल पाएंगे जैसी फ़िल्मों में काम करके एक हास्य अभिनेता के रूप में स्थापित हो गये। "रामा रामा क्या है ड्रामा" फ़िल्म में उन्होंने मुख्य अभिनेता का किरदार निभाया था। उन्होंने लगभग 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

Rajpal Yadav is considered one of the best comedians and has studied acting from Bharatendu Natya Academy and National School of Drama, Delhi. She made her acting debut in 1999 Dil Kya Kare. After this, he was established as a comedian by working in films like Pyar Tune Kya Kiya Zindagi Ki Jawaan and Tum Nahin Aapkoge. He played the lead actor in the movie "Rama Rama Kya Hai Drama". He has acted in more than 150 films.

Videos similaires