coronavirus-lockdown-prayagraj-police-gives-food-to-poor
प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। 21 दिनों तक लोगों से अपने-अपने घरों से न निकलने की अपील की है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों की बढ़ गई है जो गरीब हैं और रोज कमाते खाते हैं। इन गरीब लोगों की सहारा बनी है प्रयागराज की पुलिस। लॉक डाउन की घोषणा के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में गरीबों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया और उन्हें खाना खिलाया जा रहा है। इसमें प्रयागराज पुलिस के उच्च अधिकारी से लेकर सिपाही तक लगे हैं। कुछ स्थानों पर खाने का सामान लॉकडाउन में फंसे लोगों को भी दिया गया है।