जनपद शामली के कस्बा कैराना के एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं युवक सहित पूरे परिवार को आइसोलेशन के लिए भेजा गया था। वहीं 26 मार्च की शाम खुद कोरोना पॉजिटिव युवक ने अपनी एक वीडियो वायरल की है । जिसमें वह खुद स्वस्थ बता रहा है और कह रहा कि मैं अब ठीक हूं कोई घबराने की बात नहीं है। वहीं युवक ने बता रहा है कि उसका अच्छे से इलाज किया गया है और कह रहा है सीएमओ और डॉक्टरों ने उसका पूरा ख्याल रखा । वहीं युवक ने सभी से अपील की है कि अगर कोई विदेश से आए तो वह अपनी जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जांच अवश्य कराएं।