अयोध्या डीएम की अपील, लोगों को सतर्कता बरतने की जरुरत। जनपदवासी अपने घरों से अनावश्यक ना निकले। अति आवश्यक हो तभी निकले। जब भी निकले मुंह पर मास्क हो। एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखें। 21 दिन के लॉक डाउन का करे पालन। 21 दिन में मिलेगी कोरोना पर विजय। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए जनपद में होम डिलीवरी की व्यवस्था। किराना की 339 दुकानें। दवाओं की 467 दुकानें। 155 गाड़ियां चल रही है फल और सब्जी के लिए। जनपद में चल रहे 64 वाहन दूध के। जिला प्रशासन ने की है व्यापक व्यवस्था। 10 से 2 बजे तक खुली रहेंगी किराना की दुकान। 2 से 6 बजे तक खुली रहेगी किराना की थोक की दुकान।दवाओं की दुकान खुली रहेगी 11से 6 तक।