अमेठी: लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थी परिषद ने गरीब बच्चों में वितरति किए आवश्यक सामग्री

2020-03-27 9

एक तरफ कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है। वहीं लॉकडाउन के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के गरीब बच्चों को नमकीन व खाने के पैकेटों का वितरण किया। विदित हो कि लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों में कैद होना पड़ा है। जिसकी वजह से रोजमर्रा की मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले को वितरण किया। जिले के मुसाफिरखाना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कौशल विद्यार्थी ने गली के गरीब तबके के बच्चों को कोरोना वायरस से जागरूक किया और बताया कि खाना खाने से पहले और हर आधे घंटे पर हाथों को साबुन से धुलना है। और खाने बिस्किट टाफी और नमकीन और चिप्स पैकेट बांटे। और बताया कि लाकडाउन के चलते अपने घरों के अन्दर ही रहें। अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की अपील की।

Free Traffic Exchange

Videos similaires