देश में फैले कोरोनावायरस संक्रमण के बीच गरीबों, मजदूरों और किसानों को राहत देने के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण स्कीम के तहत गरीबों को कैश ट्रांसफर किया जाएगा। इसके साथ ही कोरोनावायरस से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर देने का ऐलान किया गया है। इस योजना से 20 लाख स्वास्थ्यकर्मी कवर हो सकेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि ये तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं दस बड़ी बातें #NirmalaSitharaman #1.7LakhCrore #Lockdown #Coronovirus #NirmalaSitharamanAnnouncement #EmployeesProvidentFundOrganisation #Employment #GovernmentOfIndia #Rajasthan_Patrika