हरदोई में फोन पर हो गया डिजिटल निकाह। जिले में निकाह करने का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। कोरोना वायरस के चलते हुआ फोन पर डिजिटल निकाह। यह निकाह अब पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना। टड़ियावां कस्बे की रहने वाली है युवती शहर कोतवाली क्षेत्र का है युवक। लॉकडाउन खुलने के बाद शरीक-ए-हयात को घर लाएगा हामिद।