बाराबंकी: महाराष्ट्र से बहराइच जा रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने रोका

2020-03-26 12

देशभर में 21 दिन के लॉक डाउन पर कड़ी सुरक्षा व जांच पड़ताल होने के बाद भी बड़ी चूक नजर आई। रास्ते मे सुरक्षा व्यवसथा का मखौल उड़ाते टैक्सी की कार से महाराष्ट्र से बहराईच जा रहे आधा दर्जन से अधिक लोग बाराबंकी में रोके गए। पुलिस की मुस्तैदी से रोके गए सभी युवको से सतरिख पुलिस पूछताछ में जुटी। लॉक डाउन के चलते कार में सिर्फ दो लोगो के बैठने का आदेश है।

Videos similaires